डीएन सिंह मोहाली
इशनूर कौर सोहल जो आज के दिन, 4 साल पहले पीजीआई चंडीगढ़ में एक भयंकर बीमारी से जूझ रही थी और बड़ी बहादुरी के साथ कैंसर से 11 महीने तक लड़ती रही, 22 जुलाई 2017 को उन्होंने अपनी अंतिम सांसे ली। जसजीत सिंह सोहल अपनी बेटी कि याद में हर वर्ष स्वैच्छिक रक्तदान शिवरो का आयोजन करते रहते हैं, इसी परंपरा को कायम रखते हुए सामाजिक संस्था एंपावरिंग हैंड्स फाउंडेशन, सर्व टू ह्यूमैनिटी एवम इशनूर वेलफेयर सोसाइटी ने चंडीगढ़ की ब्लडसेवक संस्था के साथ मिलकर मोहाली में स्थित आई वी वाई हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमे 52 यूनिट्स का रक्तदान हुआ।
इस रक्तदान शिविर में इशनूर वेल्फेयर सोसाइटी से जसजीत सोहल, इकबाल सिंह, हरप्रीत कौर, गुरप्रीत कौर, सुखमनी, लवलीन कौर, ने आए हुए रक्तदानियो को प्रशंसा पत्र एवं ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान मलेरकोटला पंजाब के एस पी डिटेक्टिव हरमीत सिंह ने शिरकत की, रक्तदान शिविर आयोजक ब्लडसेवक संस्था के चेयरमैन ‘राकेश शर्मा’ ने आए हुए रक्तदानियो का मान सम्मान किया एवम स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति जागरूकता पैदा की। इस दौरान आयोजको ने अंकुर ठाकुर, दीपक राणा, ईशान कश्यप, अजय, जयश्री, नम्रता, रमन, सौरभ, शुभम, अरविंद, दिव्या, हैदर अली, डा वनिषा, आज़म, तरुण साहनी, संदीप गुप्ता, निपुन इन्सा, मोहन इन्सा, परविंदर सिंह खालसा, अमन ठकराल, अमनदीप सिंह, नीतीश देवगन, जयदीप माथुर, शिवा धवन, अभिषेक सुदन, मानिक शर्मा, किरपाल सिंह, दीपिंदर सिंह, परकाश कुमार, शुषांत राजपूत, आंचल सिंह, अभिषेक सैनी, योगेश कुमार, अयूब खान, इंदर वर्मा, विकाश खरब, सुमित ( हिमाचल ), अंकित पठानिया, जोनी बाउंसर, नोनू और लक्की को सम्मानित किया। संस्था ने ब्लड बैंक के डॉक्टर ममीत शर्मा एवम ब्लड बैंक का धन्यवाद किया