करनाल (डीएन सिंह )
लविश बिरला द्वारा करनाल में हिप हॉप प्रतियोगिता का आयोजन कराया जिसमें इंडिया के अलग-अलग राज्यों से 40 बच्चों ने भाग लिया हिप हॉप में दो कैटेगरी रखी गई एक सीनियर और दूसरा जूनियर सीनियर विजेता को ₹10000 का इनाम और जूनियर विजेता को ₹15000 राशि के तौर पर इनाम दिया गया
हिप हॉप को माउंट पैंथर और गायत्री फाउंडेशन द्वारा सहयोग दिया गया गायत्री फाउंडेशन के बबीता रानी ने बताया कि इस प्रोग्राम को जज करने के लिए लैकर, स्विंग, लवीशा, करण दिल्ली और मुंबई के जज थे. सीनियर ग्रुप में विजेता रहे बी बॉय बौंटा तथा जूनियर ग्रुप में विजेता रहे अंकित बबीता रानी ने बताया कि इस प्रोग्राम को जियो लाल डॉट कॉम द्वारा स्पॉन्सर किया गया था इस अवसर पर अश्विनी ठाकुर लविषा बिरला आदि मौजूद थे