डीएन सिंह मोहाली
प्रसिद्ध समाज सेवी तथा सिटीजन वैलफेयर फोर्म मोहाली के अध्यक्ष सतीश कुमार सैणी की दो दिन पहले दिल्ली में मैंबर पार्लियामेंट भगवंत मान की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी ज्वाईन करने के बाद आज पार्टी की जिला मोहाली युनिट द्वारा श्री सैणी का स्वागत किया गया। जिला मोहाली के इंचार्ज गर्वधन मित्तल तथा सचिव प्रभजोत कौर ने पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविन्द केजरीवाल, मैंबर पार्लियामेंट भगवंत मान तथा पार्टी के पंजाब मामलों के इंचार्ज जरनैल सिंह का विशेष धन्यवाद भी किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए सतीश सैणी ने कहा कि वे दिल्ली में चल रही आम आदमी पार्टी की सरकार से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं तथा बीते दिनों श्री अरविंद केजरीवाल की चंडीगढ़ आमद दौरान पंजाब में ‘आप’ की सरकार बनने उपरांत बिजली के 300 युनिट प्रति महीना माफ करने की गारंटी के बाद उन्होंने महसूस किया पार्टी की पंजाब में भी दिल्ली मॉडल लागू करने की नीयत है। इस लिए पार्टी की विचारधारा से प्रभावित हो कर उन्होंने पार्टी ज्वाईन की तथा अब तन-मन से पार्टी की सेवा में जुट गये हैं।
श्री सैणी ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी इकलौती पार्टी है जो कि चुनाव दौरान वोटरों से वायदे नहीं करती बल्कि गारंटी देती है। चंडीगढ़ आमद दौरान भी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा बिल माफ करने की भी गारंटी ही दी गई है।