तनिष्क की पेशकश ‘लिटिल बिग मोमेंट्स’

  • हीरों के आभूषणों के मूल्य पर 20% की आकर्षक छूट

डीएन सिंह चंडीगढ़ 

भारत के अग्रसर ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने आभूषणों की एक अनूठी श्रेणी पेश की है – ‘लिटिल बिग मोमेंट्स’ ज़िन्दगी के कुछ पल इतने खास होते हैं जिनका जश्न हर दिन मनाया जाना चाहिए, तनिष्क की यह विशेष श्रेणी उन्हीं ‘छोटे बड़े पलों’ के लिए बनायी गयी है। तनिष्क के ‘लिटिल बिग मोमेंट्स’ के साथ ज़िन्दगी की छोटी-छोटी खुशियों को गले लगाइए क्योंकि कभी-कभी सबसे बड़ी दौलत हमारी नज़रों के सामने ही छिपी होती है।

तनिष्क का नया कलेक्शन ‘लिटिल बिग मोमेंट्स’ हमें उन छोटे रत्नों की अहमियत समझाता है, जो हमारी रोज़ाना ज़िन्दगी की भागदौड़ में छिप जाते हैं और उन पर किसी का ध्यान भी नहीं जाता। लेकिन अगर हम सिर्फ एक पल के लिए थमकर उन्हें सराहे और संजोकर रखें तो उन रत्नों की चमक हमारी पूरी ज़िन्दगी को हमेशा के लिए प्रकाशमान कर देती है।

ग्राहकों को हीरों के आभूषणों के मूल्य पर 20%* तक की आकर्षक छूट दी जा रही है। भारत भर के सभी तनिष्क स्टोर्स में सिर्फ सीमित अवधि तक इस ऑफर का लाभ लिया जा सकता है। *शर्तें लागू हैं।

टाइटन कंपनी लिमिटेड के तनिष्क की जीएम – मार्केटिंग सुश्री रंजनी कृष्णास्वामी ने कहा, “कहते हैं कि जीवन वो है जो आपके साथ तब होता है जब आप अन्य योजनाएं बनाने में व्यस्त होते हैं। वहां हम बड़ी खुशियों को पाने के लिए दौड़ते रहते हैं, और यहां हमारी रोज़ाना ज़िन्दगी में कई छोटी-छोटी खुशियां, किसी कोने में पड़ी राह तकती रहती हैं कि काश हम उन्हें गले लगाएं, उन्हें जिएं और हमेशा के लिए संजोकर रखें, ताकि हमारा जीवन संतोष और उमंग से भर जाएं। हमारा नया कलेक्शन उन्हीं रोजमर्रा के पलों का प्रतिबिंब है, जो सभी को उन छोटे पलों की याद दिलाता है, जो आँखों के सामने होते हुए भी आसानी ओझल हो जाते हैं, लेकिन उन्हें मनाना बहुत ज़रूरी है। हमने हमारे नये कलेक्शन में सबसे अनूठे आभूषण पेश किए हैं जो इन छोटे बड़े पलों की खुशियों को चारचांद लगा देंगे।”

अपने नज़दीकी तनिष्क स्टोर में जाइए और निश्चिन्त होकर अपनी मनचाही खरीदारी कीजिए क्योंकि हर तनिष्क स्टोर में उन्नत ‘गोल्ड स्टैंडर्ड’ सुरक्षा नियमों का पालन किया जा रहा है, यहां 100% कर्मचारियों का टीकाकरण हो चूका है। आप www.Tanishq.co.in पर अपने घर से भी आराम से खरीदारी कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *