- · प्रीमियम मोटरसाइकल उपभोक्ताओं के लिए शानदार अनुभव
- · प्रीमियम मोटरसाइकलों (300सीसी-500सीसी) की एक्सक्लुजि़व रेंज के साथ राइडिंग प्रेमियों को देगी बेहतरीन अनुभव
- · होण्डा की बिग-बाईकों के लिए एक्सक्लुजि़व वन-स्टॉप सेल्स एण्ड सर्विस सेंटर
डीएन सिंह चण्डीगढ़
होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने चण्डीगढ़ में अपने प्रीमियम बिग बाईक बिज़नेस वर्टिकल- होण्डा बिगविंग के उद्घाटन (पताः युनिट नंबर जीएफ-2 ग्राउण्ड फ्लोर सिटी एम्पोरियम मॉल प्लॉट नंबर 143- इंडस्ट्रियल एरिया फेज़ 1 चण्डीगढ़ 160101 के साथ रुळवत्पकपद के उत्साह को चरम पर पहुंचा दिया।
चण्डीगढ़ में बिगविंग के उद्घाटन पर बात करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया डायरेक्टर-सेल्स एण्ड मार्केटिंग होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा हम अपने उपभोक्ताओं को सही मायनों में बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए होण्डा बिगविंग (होण्डा के एक्सक्लुजि़व प्रीमियम मोटरसाइकल नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं। आज हमें चण्डीगढ़ में बिगविंग का उद्घाटन करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस नए प्रीमियम आउटलेट के माध्यम से हम होण्डा की रोचक मोटरसाइकलों को चण्डीगढ़ के उपभोक्ताओं के करीब लाना चाहते हैं और उन्हें प्रीमियम मोटरसाइकलों की मिड-साइज़ रेंज के साथ लाभान्वित करना चाहते हैं।’’
उल्लेखनीय है कि होण्डा ने वित्तीय वर्ष 20 के अंत में गुरूग्राम में पहले शोरूम से शुरूआत करने के बाद सिल्वर विंग का विस्तार करते हुए बिगविंग टॉपलाईन (300 सीसी से 1800 सीसी की सम्पूर्ण प्रीमियम मोटरसाइकल रेंज के लिए) और बिगविंग (एक्सक्लुजि़व रूप से मिड-साइज़ मोटरसाइकल सेगमेन्ट के लिए रीटेल फॉर्मेट्स में बिगविंग डीलरशिप्स की संख्या को अब 50 से अधिक तक विस्तारित कर लिया है।
विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो
महानगरों में बिगविंग टॉपलाईन और अन्य मांग केन्द्रों बिगविंग होण्डा के प्रीमियम मोटरसाइकल रीटेल फोर्मेट का नेतृत्व कर रही है। मार्की होण्डा बिगविंग टॉपलाईन में होण्डा की प्रीमियम मोटरसाइकलों की सम्पूर्ण रेंज शामिल होगी इसमें H’ness CB350 CB350RS] CB500X, CBR650R, CB650R, CBR1000RR-R फायरब्लेडए CBR1000RR-R फायरब्लेड SP और एडवेंचर टूरर अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स तथा फ्लैगशिप मॉडल गोल्ड विंग टूर तक सभी मॉडल पेश किए जाएंगे बिगविंग होण्डा के मिड-साइज़ मोटरसाइकल प्रशंसकों को खूब लुभाएंगी।
प्रीमियम अनुभव
ब्लैक और व्हाईट मोनोक्रोमेटिक थीम के साथ बिंगविंग में वाहनों की सम्पूर्ण रेंज को डिस्प्ले किया जाएगा। प्रोडक्ट या एक्सेसरीज़ के बारे में हर सवाल की जानकारी बिगविंग में मौजूद प्रशिक्षित पेशेवरों के द्वारा दी जाएगी। सर्च से लेकर खरीद तक की पूरी प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए वेबसाईट www.HondaBigWing.in पर विस्तृत जानकारी दी गई है। वेबसाईट पर ऑनलाईन बुकिंग का विकल्प भी उपलब्ध है जहां उपभोक्ता बड़ी आसानी से बुकिंग का त्वरित सहज एवं पारदर्शी अनुभव पा सकते हैं। उपभोक्ताओं से रियल टाईम में फीडबैक लेने के लिए होण्डा बिगविंग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रियता से मौजूद रहेगी। इसके अलावा एक्सेसरीज़ और राइडिंग गियर की बेहतरीन रेंज भी उपभोक्ताओं को नए अवसर प्रदान करेगी और उनकी राइडिंग के जोश को दोगुना कर देंगी।