पीयू के वीसी और नीलांबरी जगदाले ने जारी की रिसर्च रिपोर्ट

 

चंडीगढ़

जनसंख्या अनुसंधान केन्द्र, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय, पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ ने ऊर्जा परियोजना के प्रभाव का मूल्यांकन किया। इस अध्ययन की रिपोर्ट प्रो. राज कुमार कुलपति पीयू, नीलांबरी जगदाले (आईपीएस), एआईजी, स्टेट साइबर क्राइम , पंजाब, के द्वारा संयुक्त रूप से जारी की गई। ऊर्जा परियोजना का नेतृत्व नीलांबरी जगदाले ने किया था जिसमें बच्चों ने विभिन्न जीवन कौशल सीखे और उन्ही के मार्गदर्शन से बच्चे अब सभी जीवन कौशल को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना रहे हैं। प्रो राज कुमार व प्रो कुमूल अब्बी निदेशक, जनसंख्या अनुसंधान केन्द्र, तथा डॉ सुखबीर सिंह भी इस परियोजना की शोध टीम में शामिल थे।

प्रो राज कुमार व नीलांबरी जगदाले ने स्टेकहोल्डर परसेप्शन स्टडी ऑन न्यू एजुकेशन पॉलिसी 2020 नाम से एक अन्य रिपोर्ट भी जारी की। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारतीय शिक्षा प्रणाली में एक बेहद जरूरी संशोधन लाने वाली एक क्रांतिकारी पहल है। इस नीति में पारंपरिक व इंटरडिसिप्लिनरी दृष्टिकोण के बीच एक नाजुक संतुलन बनाया गया है जो कि 21वीं सदी के लिए अति आवश्यक है। प्रो कुमूल अब्बी, डॉ सुखबीर सिंह, डॉ तरुण बाला व डॉ मनमोहन सिंह ने इस विषय पर बहुत गहरा अध्ययन किया है। जनसंख्या अनुसंधान केंद्र विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी परियोजनाओं व इससे जुडे मूल्यांकन अध्ययनों के संचालन में सक्रिय रूप से शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *