किन्नर ने नेशनल हाईवे पर किया प्रदर्शन, यातायात प्रभावित

डीएन सिंह मोहाली

जिला मोहाली में लंबे समय से किन्नर समाज में गुरु गद्दी और एरिया को लेकर किन्नर समाज के दो गुट पूजा महंत और ज्योति महंत आमने-सामने होते रहते हैं दोनों गुटों की लड़ाई और मारपीट की शिकायतें खरड़ पुलिस को दी जाती रही हैं पर खरड़ पुलिस इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे नाराज होकर किन्नर समाज के पूजा महंत के घुटने नेशनल हाईवे किस पर अर्धनग्न होकर जाम लगा दिया और खरड़ पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

किन्नर समुदाय के दो गुटों में आज एक बार फिर बधाई को लेकर झगड़ा हो गया पूजा महंत के चेले जब बधाई लेने अपने जजमान के घर पहुंचे तो अचानक मनीक्षा नामक किन्नर जो की आजकल ज्योति महंत के चेले हैं उसने कुछ गुंडों को लेकर बधाई मांग रहे किन्नरों के ऊपर हमला बोल दिया जिसमें एक ढोलकी वाले पर रोडो से हमला कर दिया। इस रोष स्वरूप पूजा महंत के चेलों ने खरड़ बस स्टैंड पर भारी प्रदर्शन किया मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किनारों को घड़ूवा थाने ले गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *