डीएन सिंह चंडीगढ़।
चंडीगढ़ प्रशासक के नवनियुक्त सलाहकार धर्मपाल ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। उन्होनें कार्यभार संभालते ही अपने स्टॉफ से मुलाकात की जिसके तुरंत बाद उन्होनें 11 बजे पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर के साथ मुलाकात की। बता दें कि चार्ज संभालते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
धर्मपाल ने कहा कि उनका पहला लक्ष्य चंडीगढ़ में हेल्थ, एजुकेशन और इंफ्रास्ट्रक्चर को वर्ल्ड क्लास बनाना रहेगा। धर्मपाल ने कहा कि उन्होंने चंडीगढ़ से ग्रेजुएशन की है। इसलिए इस शहर को वह अच्छी तरह जानते हैं। यहां क्या समस्याएं हैं, बेहतरी की क्या गुंजाइश है, उससे वह वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य समेत अन्य क्षेत्रों में चंडीगढ़ पहले से ही काफी बेहतर हैं। 1988 बैच के आईएएस धर्मपाल अभी तक मिनिस्ट्री ऑफ केमिकल एंड फर्टिलाइजर्स में बतौर एडिशनल सेक्रेटरी नियुक्त थे। मूलरूप से पंजाब के बंगा के धर्मपाल ने वर्ष 1981-95 तक बैचलर ऑफ इंजीनयिरंग (इलेक्ट्रानिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन) सेक्टर-12 स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कालेज (पेक) से की है।