डीएन सिंह चंडीगढ़
चण्डीगढ़ प्रेस क्लब, से.27 की तरफ से आज 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के मीडियाकर्मियों के लिए कोविड वैक्सीनशन कैम्प चण्डीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से लगाया गया जिसमें 60 लोगों ने फ्री वैक्सीनेशन का लाभ उठाया। इस कैम्प में चण्डीगढ़ के महापौर रविकांत शर्मा ने भी सपत्नीक टीकाकरण कराया। शिविर चण्डीगढ़ में वैक्सीनेशन इंचार्ज डॉ. अभिषेक कपिला की देखरेख में लगाया गया। क्लब के प्रधान नलिन आचार्य व गवर्निंग कौंसिल के अन्य सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद रहे।