डीएन सिंह मोहाली
शनिवार देर शाम मोहाली के गांव बड़ माजरा के कुछ बच्चे गांव के तालाब के पास खेल रहे थे कि एक बच्चा कृष्णा पुत्र श्री राम उम्र लगभग 8 साल तलाब मैं डूब गया उसके साथ खेल रहे बच्चे डर गए और भाग के अपने घर चले गए उन्होंने किसी को भी कृष्णा के बारे में नहीं बताया।
कृष्णा के घर ना पहुंचने पर उसके पिता श्री राम ने बहुत खोजबीन की ना मिलने पर सुबह जब पुलिस को जानकारी दी तो मौके पर थाना बलौंगी एस एच ओ राजपाल सिंह और डी एस पी खरड़ रुपिंदर दीप कौर मौके पर पहुंची पुलिस ने कृष्णा के साथ खेल रहे बच्चों से पूछाताछ की तो बच्चों से घटना की जानकारी पर पुलिस की मौजूदगी में बरकत मसीह के बेटे ने तालाब में से कृष्णा का मृतक दे बाहर निकाला. बच्चे का पोस्टमार्टम करने के बाद देह को माता-पिता के हवाले कर दिया गया.